हाथरस, 2 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में आज सिकंदराराऊ इलाके के रतिभानपुर गांव में एक दिल दहलाने वाले हादसे 'सत्संग' में भगदड़ मच जाने से 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों को हाथरस और पड़ोसी एटा जिले के अस्पतालों में ले जाया गया। वहीं इस बीच, बचे लोगों में से एक ने भयावाह घटना को याद करते हुए, बताया कि धार्मिक आयोजन समाप्त होने के समय भगदड़ मची थी। हर कोई उस जगह से भागने की जल्दी में था। घटनास्थल पर अनुयायियों की भारी भीड़ जमा थी। बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और हर कोई एक-दूसरे पर गिर पड़ा और भगदड़ मच गई।
गौरतलब है कि यह सत्संग मानव मंगल मिलन सद्भावना समागम समिति द्वारा स्वयंभू संत नारायण साकार हरि, जिन्हें साकार विश्व हरि या भोले बाबा के नाम से भी जाना जाता है, के लिए आयोजित किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!