नई दिल्ली, 31 मई, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- वर्ल्ड नो टोबैको डे हमें याद दिलाता है कि तंबाकू का सेवन हानिकारक है और यह तंबाकू के सेवन को कम करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।
दिग्विजय सिंह :- सूटकेस नहीं, तिजोरी सरकार - तिजोरी, जिसे मोदी पूरी दुनिया में साथ ले कर चलते हैं। मालूम नहीं, खर्च करने के लिये या भरने के लिये !
संजय सिंह (आप) :- मन का सवाल:नौरत्न कंपनी IOC से रेलवे द्वारा डीजल ना खरीदकर रिलायन्स को कान्ट्रेक्ट देने के पीछे सूटकेस या सूटबूट
अनिल कपूर :- दुबई, तुम हमेशा मेरे दिल का हिस्सा रहोगे। मेरा जल्दी-जल्दी यहां आना देखकर, जल्द ही तुम्हें मुझको गोद लेना पड़ेगा।
परिणिति चोपड़ा :- मैं और करण, वरुण धवन के साथ लंच करके गौरवान्वित एवं धन्य हो गए।
ऋषि कपूर :- टीडब्लूएमआर आधुनिक समय की प्रेम रोग है। आपने हजारों बार सुना होगा कि यह फिल्म कितनी अच्छी है, इसलिए इसे दोहराने की जरूरत नहीं है।\"
अनुपम खेर ;- अलविदा और शुक्रिया सिंगापुर। अब नाटक \'कुछ भी हो सकता है\' के मंचन के लिए हांगकांग जा रहा हूं।
करण जौहर :- दीपिका पादुकोण, रणबीर, आयान, अपूर्व मेहता, आदित्य, कल्कि, धर्मा मूवीज.. \'ये जवानी है दीवानी\' के दो साल पूरे हो गए।\"
आलिया भट्ट :- आह बीमार हो गई। कैसे! बीमार होना नापसंद है। आज (रविवार) फोटोशूट है। आखिरकार सिर्फ कैमरा ही मुझे खुश कर सकता है।