नई दिल्ली, 27 अप्रैल (वीएनआई)
1. नरेंद्र मोदी :- वास्तव में हमें अपनी उस संस्कृति को धन्यवाद कहना चाहिए, जिसने हमें सिखाया है सेवा परमोधर्म। हमे अपनी सश बलों, राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की टीमों, चिकित्सकों एवं राहत कार्य में लगे अन्य स्वयंसेवियों को धन्यवाद कहना चाहिए, जो वहां हर तरह की बाधाओं की परवाह किए बगैर नेपाल में परिस्थितियों को सामान्य बनाने में लगे हुए हैं।\"
नरेंद्र मोदी : - इसमें मीडिया का जिक्र भी जरूरी है। उन्होंने काफी बहादुरी से जमीन पर उतरकर इस त्रासदी की खबरें सभी तक पहुंचाई हैं। धन्यवाद!\" (ii) हमें उन युवाओं को भी धन्यवाद देते हैं जिन्होंने राहत कार्यो में नगद, संसाधनों या दवाइयों के रूप में मदद पहुंचाई है।\"
2. कुमार विश्वास :- \"मैं अकेला ही नहीं हूँ जो अकेला हूँ सनम,
हर इक महफिल में मिले लोग अकेले मुझ को...\"
3. अनुपम खैर :- क्या लैंप की रौशनी द्वारा सच है हमेशा सूर्य के प्रकाश से सच नहीं है।
4. अनिल कपूर : -फैमिली गाइ के संसार में प्रवेश कर इस प्यारे ग्रिफिन परिवार का हिस्सा बन बहुत ही रोमांचित महसूस कर रहा हूं। इस शो में मेहमान बन कर सम्मानित। लिंडा और स्टीव आपका धन्यवाद।\"
5. अनुभव सिन्हा : -\"क्या काठमांडू में कोई मुझे रासुआ इलाके में राहत टीम से जुड़ने में मदद कर सकता है? मुझे राम को बचाने की जरूरत है, जो कि बुरी तरह घायल है।
6. ऋतिक रोशन :- क्या अपेक्षा के बिना देना मुमकिन है? हां। स्वयं को पर्याप्त समझें। यह बहुत खुशी की बात है कि अमेरिका, चीन, ऑस्ट्रेलिया, भारत और अन्य कई देशों ने एक मिनट गंवाए बिना नेपाल की सहायता की। मुश्किल घड़ी में हमें पता है कि हम एकजुट हैं।