नई दिल्ली, 26 फरवरी, (वीएनआई)
1. नरेंद्र मोदी:- वीर सावरकर को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, उन्होंने कई के जीवन में राष्ट्रवाद का आलेख जगाया।
2. सुरेश प्रभु:- 95 फीसदी यात्री आम लोग होते है, हमने उनके हितो, प्राथमिकताओं और शिकायतों का ध्यान रखा है, हम रेलवे और आम यात्रियों के दीर्घकलिक हितो को ध्यान में रखेंगे और दोनों में संतुलन बिठाने की कोशिश करेंगे।
3. राजनाथ सिंह:- मैं रेलमंत्री सुरेश प्रभु को संतुलित और प्रगतिशील रेल बजट 2015-16 प्रस्तुत करने पर बधाई देता हूँ।
4. अनुपम खेर:- धर्म से मतलब दैनिक उपयोग में ब्रैड की तरह है न की विशेषअवसर पर केक के इस्तेमाल से है।