नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई)
नरेंद्र मोदी :- आइसलैंड के राष्ट्रीय दिवस पर मेरी ओर से आइसलैंड वासियों को शुभकामनाएं और बधाई।\"
नरेंद्र मोदी :- मैं विख्यात वास्तुकार माननीय चार्ल्स कोरिया के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।\"
राहुल गांधी कार्यालय :- मोदी जी, केजरीवाल जी सोचते है की वायदे करने से बदलाव आ जायेगा, हम सोचते है की आप के साथ खड़े होकर ही बदलाव आएगा, जहाँ भी मेरी ज़रुरत है, छोटा से छोटा मुद्दा हो, अगर आपकी Salary की बात हो, Contract Labour की बात हो, मैं आपके साथ हूँ :राहुल गांधी
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- क्या मोदी (ललीत) को मदत से मनाही के कारण तो बिदेश सचिव सुजाता सिंह को हटाया गया था? परिस्थितियाँ कुछ ऐसा ही बयां कर रही है।जाँच होनी चहिये।
अखलेश प्रताप सिंह (कांग्रेस) :- दिन मे चार बार बोलने और परिधान बदलने वाले बड़े मोदी आजकल ख़ामोश है।क्यो कि चौकीदार चोरों के साथ रंगे हाथो पकड़ा गया है।तो किसी दिन निजी भोज मे दाऊद सुषमा के दावत मे दिख जाय तो उसे भी ग़लत मत समझियेगा। यही तो कहा है लंदन मे मोदी सुदामा दावत पर मोदी सरकार ने।
संजय सिंह (आप) :- ललित मोदी ने इंटरव्यू में मदद देने वालों में सुषमा,वशुंधरा,शरद पवार,राजीव शुक्ला,प्रफुल्ल पटेल का नाम लिया देश के कानून का माखौल उड़ाते दिखा,
संजय सिंह (आप) :- मोदी पुलिस ने 21 विधायकों का मामला बताकर सुषमा जी की खबर से ध्यान हटाने की कोशिश किया जबकि इनमे से ज्यादातर मामले तो पहले से ही सबको पता है
कुमार विश्वास :- दोनों बुआ की किच-किच पर विकास के पापा मौन हैं.ये \"ललित-कला\" का श्रेष्ठ उदहारण है.भक्तो शुरू हो जाओ
कुमार विश्वास :- मूर्खों समझो.हमारी मंत्री जी ऑब्स्क्योन्डेर से भी वही व्यवहार करती है जो ambassador से.पिछडे लोग कहीं के.हुंह
अमिताभ बच्चन :- फेसबुक पर 2.1 करोड़ फॉलोअर्स। आप सभी का शुक्रिया। अब लक्ष्य तीन करोड़ फॉलोअर्स बनाने का है और उसके बाद और। जी।\"