नई दिल्ली, 16 मार्च, (वीएनआई)
1. नरेंद्र मोदी :- महिला हॉकी टीम को बधाई। पूरे देश को इस पर गर्व है।\"
2. केजरीवाल :- खांसी चली गई है। रक्त में शर्करा की मात्रा नियंत्रित है। स्वस्थ और ताजातरीन महसूस कर रहा हूं। मैं फिर से काम शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं। (ii) \"जिंदल संस्थान, उनके चिकित्सकों और उनके चिकित्सक दल का आभारी हूं। इस तरह के अद्भुत संस्थान की स्थापना और इसके संचालन के लिए सीताराम जी को बधाई।\"
3. कुमार विश्वास :- \"तुम्हारे वास्ते बारिश ख़ुशी की बात सही
हमारी छत के लिए इम्तिहान होता है\"
अन्नदाताओं पर रहम, प्रकृति!
4. अनुपम खेर :- समझौता एक अच्छा छाता, लेकिन एक गरीब छत बनाता है