नई दिल्ली, 09 अगस्त, (वीएनआई)
नीतीश कुमार :- आखिरकार हमें ऐसी सरकार मिल गई है, जिसे यूनियन ट्विटर गवर्नमेंट कहा जा सकता है। केंद्र सरकार ट्विटर पर ही सुनती है, काम करती है और ट्विटर पर ही प्रतिक्रिया देती है।
नीतीश कुमार :- पहले DNA, अब बिहार को बीमारू और बिहारवासियों को दुर्भाग्यशाली बता कर मोदी जी बिहार वासियों के प्रति अपने पूर्वाग्रह को साबित कर रहे हैं आपने कहा, जेल से व्यक्ति बुराइयाँ लेकर आता है. कृपया बताएं कि जेल से निकले आपकी पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह जी कौन सी बुराइयाँ लेकर आयें है?
नीतीश कुमार :- मोदी जी ने कहा कि पिछले 25 बरस में कुछ नहीं किया. यहाँ रोजाना BJP के नेता पिछले दस सालों के विकास का श्रेय लेने की कोशिश में हैं. अब ये बताएं कि कौन सही है. बड़े मोदी या छोटे मोदी?
लालू यादव :- जो जंगलराज-2 का डर दिखाते हैं वो ख़ुद मंडलराज-2 से घबराए हुए हैं | यह मंडलराज-2 Vs कमंडलराज होगा | PM ज़रा अपने सवा साल के कार्यकाल के बारे में भी कुछ बोलें | बिहार के लिए क्या किया यह बताएं ?? भूतकाल के भूत ना बनें, आगे देखें !
लालू यादव :- लालू यादव उस कुल से आता है जो जिसके देवता ने जेल में जन्म लिया और जेल से छूटकर अन्यायी, पापी, ढोंगी कंस का वध किया | PM अपने मित्र Amit Shah से पूछें कि जेल से उन्होंने झूठ-फरेब, दुष्प्रचार, जुमले और लोगों को बाँटने के अलावा क्या सीखा ??
गिरिराज सिंह (बीजेपी) :- प्रशासन से निवेदन है जाँच के नाम पे भीड़ को घण्टों तक शहर से बाहर जानबूझकर न रोक.हर जगह से ख़बर आरही है.वो अपने प्रधानमंत्री से मिलने आए है
दिग्विजय सिंह :- शिवराज और भाजपा कह रही है मैंने सिगरेट की पन्नी पर नियुक्ति दे दी वह प्रमाण कहाँ है ? बिना तथ्यों पर हवा बाज़ी करना इनकी आदत है। यह हिटलर के प्रचार मंत्री गोब्ल्स के चेले हैं। झूंट बोलो ज़ोर से बोलो और बार बार बोलो यह उनकी ख़ासियत है और रण नीति है।
अलका लम्बा :- नशे के खिलाफ लड़ाई का अंजाम ... मुझ पर हमला कर मेरा सिर फाड़ दिया गया, खून बहने के वावजूद भी मैं मैदान नहीं छोडूंगी। नशे के खिलाफ यह जंग जारी रहेगी.. यह हमारी जिद्द है
आशुतोष :- मादक पदार्थो के खिलाफ आप की जंग तेज होगी। आप विधायक अलका लांबा पर ड्रग उत्पादक संघ ने हमला किया। हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
कुमार विश्वास :- उधर वो हाथो में पत्थर बदलते रहते हैं, इधर भी अहले जुनूँ सर बदलते रहते है। जिल्लेसुभानी का "बेटी बचाओ" आन्दोलन.यही सब कीचड़-हमला-अपयश रणनीति दिल्ली में की थी,यही परिणाम पंजाब में मिलेगा भक्तो