शिमला, 18 जुलाई, (वीएनआई) भारतीय वायु सेना का मिग-21 एयरक्राफ्ट हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है। रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंचकर हादसे का मुआयना करने में जुट गई है।
गौरतलब है कि इंडियन एयरक्राफ्ट मिग-21 पजांब के पठानकोट से रवाना होकर चला था, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के पाट्टा जाटियान के एक खेत में विमान क्रैश होकर नीचे गिर गया। विमान पंजाब के पठानकोट से आ रहा था, जो धर्मशाला से करीब 55 किलोमीटर दूर जवाली के पट्टा जाटियान गांव में करीब 1:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद कोर्ट ने जांच के आदेश दिए है। इससे पहले भी जून में मुंबई के निकट एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार क्रू मेंबर समेत यात्री की मौत हुई थी।
No comments found. Be a first comment here!