नई दिल्ली, 01 जून, (वीएनआई)
कांग्रेस :- सर्विस टैक्स बढ़कर 14% हुआ, मोदी सरकार की तरफ से अच्छे दिन का गिफ्ट ! #महंगाई दिवस
आशुतोष (आप) :- गैस सिलेंडर दस रूपये मंहगा । ग़रीबों के अच्छे दिन आये !
आशुतोष (आप) :- शहीद कालिया मामले ने साफ़ कर दिया है कि मोदी और बीजेपी नक़ली राष्ट्रवादी हैं । विपक्ष में गला फाड़ते हैं , सरकार में पाकपरस्त बन जाते हैं ।
संजय सिंह (आप) :- शहीद सौरभ कालिया के मामले में न्याय दिलाने से पीछे हटे मोदी जी का असली राष्ट्रवादी चेहरा देश के सामने एक और U_TURN
अनुराग ठाकुर :- दिन की अच्छी शुरुआत! किक्रेट हस्तियों- सचिन, वीवीएसलक्ष्मण और सौरव गांगुली के साथ फोन पर बात हुई, ये सभी बीसीसीआई क्रिकेट सलाहकार समिति से जुड़ेंगे। मैं सचिन, सौरव गांगुली, वीवीएसलक्ष्मण के बीसीसीआई से जुड़ने पर उनका स्वागत करता हूं। आपके दिशानिर्देशन और सहयोग को लेकर गौरवान्वित हूं। हम एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
हर्षा भोगले :- सचिन, गांगुली और लक्ष्मण का बीसीसीआई की सलाहकार समिति में शामिल होना अच्छी बात है। उन्हें विशेष भूमिकाओं में देखने का इंतजार है।