नई दिल्ली 6 नवंबर (अनुपमाजैन,वीएनआई) ब्रिटेन की प्रतिष्ठित पत्रिका "द इकोनोमिस्ट" ने समाज और दुनिया मे बदलाव लाने वाले विश्व के 50 दिगग्जो की सूची में भारत के समाजसेवी और सुलभ के संस्थापक बिंदेश्वर पाठक को अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स, दलाई लामा और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के साथ 50 दिगग्जो की अपनी सूची मे शामिल किया हैं। दुनिया भर मे पत्रिका के पाठको के मत के आधार पर तैयार की गई सूची अपनी तरह की पहली सूची है
"द ग्लोबल डायवर्सिटी लिस्ट" में ऐसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है जिन्होंने अपने काम से समाज मे विविधता को बढावा देने व बदलाव को बढ़ावा देने में ्योगदान दिया है। पत्रिका ने डॉ पाठक के योगदान की चर्चा करते हुए कहा गया है कि वे मानवतावादी, समाज सुधारक और ्वैविध्य प्रधान चैंपियन है, जिन्होने समाज के तथाकथित अछूतो के हितो और कल्याण के लिये संघर्ष किया और उन्हे समाज की मुख्य धारा मे शामिल करवाया।
पत्रिका ने लिखा 'उन्होंने स्वच्छता और बायोगैस उत्पादन के लिए काम किया है। इससे गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य में सुधार आया। संयुक्त राष्ट्र ने भी इसे बेहतरीन काम माना है।" वी एन आई