मुंबई, 15 फरवरी (वीएनआई)। देश के शेयर बाजारों में आज तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 568 अंकों की तेजी के साथ 23,554.12 पर और निफ्टी 182 अंकों की तेजी के साथ 7,162.95 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 237.31 अंकों की तेजी के साथ 23,223.43 पर खुला और 568 अंकों या 2.47 फीसदी तेजी के साथ 23,554.12 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 23,622.64 के ऊपरी और 23,197.67 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 76.40 अंकों की तेजी के साथ 7,057.35 पर खुला और 182 अंकों या 2.61 फीसदी तेजी के साथ 7162.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,182.80 के ऊपरी और 7,056.80 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 333.89 अंकों की तेजी के साथ 9,949.13 पर और स्मॉलकैप 324.44 अंकों की तेजी के साथ 10,006.99 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। धातु (8.79 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (6.73 फीसदी), रियल्टी (6.17 फीसदी), औद्योगिक (5.46 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (4.63 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर दूरसंचार (0.65 फीसदी) में गिरावट रही।