नई दिल्ली 29 अक्टुबर ( अर्चना उमेश,वीएनआई) कल करवा चौथ का पावन त्यौहार है और आप इस् मौके पर खास चमक दमक के तरीको के उधेड़ बुन मे है साथ ही चाहती है चमक दमक तो हो लेकिन साथ ही हो गरिमा मय आभा के साथ ताकि हर और आप के शख्सियत का ही हर और जिक्र हो. और वैसे भी इस पर्व पर हर विवाहिता चाहे किसी उम्र की हो अपनी अपनी गरिमा से सज्ती संवरती है तो आईये आपको बताते है ऐसे कुछ ब्युटी टिप्स जो त्यौहार की इस चकाचौंध भरी रोशनी मे आपको और भी चमक देंगे , गरिमामय आभा का निखार देंगे. तो तैयार है एक नये लुक के लिये..
इस दिन या यूं कहे कि किसी भी पर्व पर आपको चमकीले रंगों से परिपूर्ण सौंदर्य प्रसाध्नों का प्रयोग करना चाहिए अन्यथा त्यौहार के दौरान आपके चेहरे की चमक फीकी पड़ जाएगी।
इस त्यौहार में दौरान अपनी प्राकृतिक आभा एवं सौंदर्य बनाए रखने के लिए सबसे पहले अपनी त्वचा को साफ करें तथा उस पर तरल माॅइस्चराइजर लगा लीजिए। तैलीय त्वचा के लिए काॅटनवूल की मदद में चेहरे पर अस्ट्रिजन्न्ट लोशन लगा लीजिए तथा कुछ मिनट तक इंतजार करने के बाद चेहरे के दाग धब्बों को फांउडेशन लगाने से पहले हल्के से पेक से ढक लीजिए या धब्बों पर हल्के रंग का फाऊंडेशन लगाए तथा उसके बाद पूरे चेहरे पर सामान्य फाऊंडेशन का उपयोग करें। यदि आप कोई मुहांसा या काला धब्बा कवर करना चाहते है तो उसे फांउडेशन के उपयोग से पहले ढक लें।
चेहरे पर फाउंडेशन लगा कर इसे गीले स्पंज से या ऊंगलियों की मदद से चेहरे तथा गर्दन पर पूरी तरह मिला लें। फाऊंडेशन को स्थिर करने के लिए खुला पाऊडर उपयोग में लाएं फाउंडेशन को मटमैले टोन से उपयोग करें न कि गुलाबी टोन से। मेरी राय में भारतीय त्वचा पर मटमैला रंग काफी जंचता है। यदि आपकी त्वचा अत्यध्कि गोरी है तो गुलाबी रंगत वाली मटमैली टोन का उपयोग करें। यदि आपकी त्वचा निखरी है लेकिन इसमें पीलापन है तो उस दशा में गुलाबी रंगत वाली टोन का उपयोग न करें बल्कि बिस्कुट रंगत को टोन का उपयोग करें। सांवले रंग में भूरे रंग की टोन उपयुक्त है। मेरे विचार में ज्यादातर भारतीय त्वचा के रंग पीले की अपेक्षा मटमैले तथा बिस्किट फाउंडेशन में ज्यादा आकर्षक दिखते है।
तीज त्यौहार पर खास तौर पर इस त्यौहार मे आप गोल्ड फाउंडेशन का उपयोग भी कर सकती है। इसे चेहरे पर लगाईए तथा गीले स्पंज से पूरे चेहरे पर धूमा दीजिए ताकि त्वचा को सुनहरी रंगत दी जा सके। जब भी आप मेकअप करे तो उसे जरूरत से ज्यादा न लीपें तथा न ही जयादा रंगड़े। फाउंडेशन या ब्लशर में उसे स्पर्श से उंगलियांे के उपयोग से लगाना ही बेहतर होता है। इसे गीले स्पंज से भी हल्के तरीके से पूरे चेहरे पर लगाया जा सकता है।
गालों पर हल्के बल्शर का प्रयोग किया जाना चाहिए तथा पाऊडर ब्लशर का उपयोग आसानी से किया जा सकता है तथा उसे पाऊडर लगाने के बाद प्रयोग करें। इसे गालों पर लगाने के बाद ऊपरी तथा नीचली तरफ सहजता धीरे-धीरे लगाऐ।
उसके बाद गालों पर हल्के रंग हाईलाइटर का प्रयोग करें तथा इसे पूरी तरह त्वचा पर मिला लें।
रात्रि में ब्लशर के रंगों का होंठों के रंगों के अनूकूल होना जरूरी नहीं है यदि आपने नारंगी लिपस्टिक लगाई है तो नारंगी व्लशर का प्रयोग न करें। निखरी त्वचा के लिए गुलाबी तथा लाल ब्लशर का प्रयोग करें। यदि आपकी त्वचा में पीलापन है तो नारंगी ब्लशर के उपयोग से परहेज करें । गेहूएं रेग की त्वचा गुलाबी, मुंगिया, कांस्य रंग अत्याधिक लाभदायक हो सकते है तथा सांवले रंग के लिए आलू बुखारा, गहरा लाल रंग तथा कांस्य रंग सबसे ज्यादा उपयुक्त साबित होगा।
आंखों की सुन्दरता के लिए आंखों की ऊपरी पलक पर हल्के भूरे रंग की शैडों लगाएं तथा क्रीज में गहरे भूरे रंग का उपयोग करें। आंखों को गहरे आई पेंसिल या आई लाईनर की मदद से सज्जित करंे। ऊपरी परत पर गहरी आई शैडों भी काफी प्रभावी साबित होती है।
वास्तव में काली आई लाईनर या चमकार आंखों का दौर चल रहा है।
िन दिनो आंखों के सौंदर्य के लिए आप सुनहरी, रूपहली या कांस्य प्रतिछाया को ऊपरी परत पर लगाने के लिए प्रयोग में ला सकती है। भौंहों को सुनहरी या हल्की रंग की छाया से चिन्हांकित करें।
सामान्य भारतीय त्वचा के लिए मूंगिया, अंगूरी, आलु बुखारा, स्ट्राबरी, लाल रंग की शेड की लिपस्टिक काफी आर्कषक साबित होती है। गहरी गुलाबी तथा गुलाबी-लाल भी उपयोगी साबित होगी। ज्यादातर त्वचा के अनुकूल लगने वाली गुलाबी शेड आसानी से मिल जाती है। सांवली त्वचा के लिए नारंगी तथा मुंगिया शेड का उपयोग करें तथा साफ त्वचा के लिए नांरगी शेड का उपयोग करें।
त्यौहार या समारोहो में खास तौर पर बिन्दी सौंदर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। लेकिन बिन्दी करवा चौथ के सौन्दर्य का अभिन्न अंग मानी जाती है। अपनी पोशाक से मिलती जुलतें रंग की सजावटी बिन्दी का प्रयोग करें। छोटे चमकीले रत्नों से जडि़त बिन्दी काफी आर्कषक लगती है। अपने सौन्दर्य में इत्र लगाना कभी न भूलें क्योंकि यह सोने पर सुहागें का काम करती है. तो मेक अप तो हो गया पूरा, और अब बात इस अवसर पर पहने जाने वाली खास पौशाको की उनके रंगो की. आज के दौर में परम्पारिक लाल रंग के साथ-साथ गहरा गुलाबी रंग, हल्का गुलाबी रंग, हल्का नीला रंग, फिरोजी नीला रंग, हल्का बैंगनी रंग, स्ट्राबैरी, कांस्य, जामुनी रंग भी काफी आकर्षक तथा लोकप्रिय माने जाते है। युवा महिलाओं में दो रंगों का मिश्रण भी काफी लोकप्रिय माना जाता है। ड्रेस के तौर पर लहंगा चोली काफी लोकप्रिय हैं या महिलाएं घने अलंकृत कुर्ते के साथ सलवार - कुर्ता भी पहन सकती है। साड़ी को परम्पारिक तरीके से पहनने की बजाय इस तरीके से पहनना चाहिए ताकि सजावटी चोली तथा सघन आंचल की खूबसूरती साफ तौर पर झलकती रहे।आभूषण- इस त्यौहार में हीरे सहित सफेद या रंगीन रत्नों से जडि़त आभूषण प्रयोग में लाए जाते हैं। परंपरागत पोशाक के साथ आभूषण भी परम्परागत दिखनी चाहिए। हाँ, ज्वेलरी कुछ मॉडर्न लुक वाले होने चाहिए। करवा चौथ में मुख्यतः परम्पारिक पोशाको तथा परिधानों को ही पसन्द किया जाता है क्योंकि इनका सम्बन्ध् व्रत तथा पूजा अर्चना से सीधे तौर पर जुड़ा होता है। तो तैयार है आप एक खास मौके के लिये खुशियॉ बटोरने और बिखराने के लिये. ढेर सी शुभ कामनाये.( वीएनआई संपादन अनुपमा जैन)
शहनाज हुसेन अन्र्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सौन्दर्य विशेषज्ञ है तथा हर्बल क्वीन के रूप में लोकप्रिय है।