नई दिल्ली २६ अप्रैल (वीएनआई) ब्रिटेन के एक अख़बार \'द संडे टाइम्स\' ने साल 2015 के लिए ब्रिटेन के जिन सबसे धनी 300 लोगों के नामों की सूची प्रकाशित की है उसमे् ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ का नाम शामिल नहीं है, यह बात चौकाने वाली है पर सच है और यह पहली बार है जब इस सूची में उनका नाम नहीं है, हालांकि रानी एलिज़ाबेथ की संपत्ति में पिछले साल के मुक़ाबले इस साल 150 लाख डॉलर की बढोतरी हई है
ब्रिटेन के सबसे मीर व्यक्ति यूक्रेन (रूस) में जन्मे लेन ब्लावत्निक ्हैं , जिनके पास 13.17 अरब पाउण्ड (19 अरब डॉलर) की संपत्ति है.ब्लावत्निक वार्नर म्यूज़िक के मालिक हैं यूक्रेन के ओडेसा में जन्मे लेन ब्लावत्निक एक निवेशक हैं और ये तेल, मेटल, संगीत के प्रकाशन और डिजिटल मीडिया में निवेश करते हैं.1978 में इनका परिवार अमरीका के ब्रूकलिन शहर की ओर पलायन कर गया था. यहां ब्लावत्निक ने अमरीका की सदस्यता अपना ली थी.इनके पास लंदन में 410 लाख पाउण्ड का घर है. इन्होंने ऑक्सफ़ोर्ड विश्व विद्यालय में ब्लावत्निक स्कूल ऑफ़ गवर्नमेंट के बनाने के लिए 750 लाख का दान दिया है.
ब्लावत्निक ने अव्वल नंबर पर आने के लिये पर हिंदुजा भाइयों, श्री और गोपी हिंदुजा को पीछे छोड़ा है.श्री और गोपी हिंदुजा के पास कुल 13 अरब पाउण्ड की संपत्ति है.
इस रिपोर्ट के अनुसार देश के सबसे धनी 1,000 लोगों की संपत्ति में पिछले दस सालों 547 अरब पाउण्ड की वृद्धि हुई है.