नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटो के भीतर कोरोना के 28,701 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 28,701 नए मामले सामने आए हैं और 500 लोगों की मौत भी हुई है। जिसके बाद कुल संक्रमित मामले की संख्या 8,78,254 हो गई हैं। जिनमे 3,01,609 मामले सक्रिय और 5,53,471 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। जबकि अबतक कुल 23,174 मरीजों की मौत हो चुकी है।