विश्व जनसंख्या दिवस पर आज हम सवा अरब से भी दो करोड़ ज्यादा हो गये

By Shobhna Jain | Posted on 11th Jul 2015 | देश
altimg
नई दिल्ली,11 जुलाई (अनुपमा जैन,वीएनआई) विश्व जनसंख्या दिवस पर आज भारत की आबादी सवा अरब से भी दो करोड़ ज्यादा यानि1,274,234,538 दर्ज की गई गई।वेबसाइट \'इंडियास्टैट डॉट कॉम\' के अनुसार आज दोपहर ्ढाई बजे आबादी ्का यह ऑक़्ड़ा दर्ज किया गया इस ऑकड़े के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या का लगभग 17.23 फीसदी है। वेबसाइट \'इंडियास्टैट डॉट कॉम\' के अनुसार ये राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग और अमेरिकी सेंसस ब्यूरो के आंकड़े पर आधारित हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, भारत की जनसंख्या 2028 तक चीन से अधिक हो जाएगी। लेकिन सरकार का कहना है कि देश में जनसंख्या वृद्धि दर में गिरावट आई है, जो 1991-2000 में जहां 21.54 फीसदी थी, वह 2001-11 में घटकर 17.64 फीसदी हो गई विश्व जनसंख्या दिवस का मकसद वैश्विक जनसंख्या के संबंध में जागरूकता फैलाना है। ऑकड़ो के अनुसार कुल 36 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में से 24 में जनसंख्या स्थिर बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा ने आज संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा, \"जनसंख्या वृद्धि के गंभीर परिणाम झेल रहे राज्यों में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए एक मिशन आधारित रणनीति पर विचार किया जा सकता है।\" उन्होंने कहा, \"विकास कार्यों के साझेदार और गैर सरकारी संगठनों को इसमें प्रमुख भूमिका निभानी होगी। हमारे संसाधन कितने ही प्रभावी क्यों न हों, सरकार के साथ साथ सभी मिल कर ही इस लक्ष्य को प्राप्त कर सकते ्है।\" स्वास्थय मंत्री ने कहा, \"हमने 1952 में जनसंख्या संबंधी अपना कार्यक्रम शुरू किया था। इसके सकारात्मक परिणाम नजर आ रहे हैं।\" वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Posted on 9th Sep 2014
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india