मुगलसराय,, 05 अगस्त, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन मुगलसराय जंक्शन का नाम आज से बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय कर दिया गया है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की।
इस मौके पर रेल मंत्री पीयूष गोयल और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि जून में ही यूपी सरकार ने नोटिफेकशन जारी करके यह सूचना दी थी कि अब मुगलसराय स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय होगा। वहीं
गौरतलब है कि 1968 में आरएसएस-बीजेपी के विचारक दीनदयाल उपाध्याय का शव मुगलसराय स्टेशन पर संदिग्ध हालत में पाया गया था, इसके बाद से ही लगातार आरएसएस और संघ परिवार से जुड़े संगठन लंबे वक्त से मांग कर रहे थे कि मुगलसराय स्टेशन का नाम दीन दयाल उपाध्याय किया जाए, जिनकी मांग पर अब जाकर मुहर लगी है।
No comments found. Be a first comment here!