कोलकाता, 22 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट के खिलाफ एकजुट होकर लड़ी जा रही लड़ाई के बीच पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा केंद्र सरकार की टीम को प्रदेश में आने से लगाई गई रोक के बाद अब राज्य सरकार ने कहा है कि केंद्र की टीम का पूरा सहयोग किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर कहा कि केंद्रीय टीम को प्रदेश में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने के दौरान हर संभव मदद की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यह सही नहीं है कि केंद्रीय टीम को प्रदेश सरकार की ओर से सहयोग नहीं किया गया। मैं आपको इस बात का पूरा भरोसा दिलाना चाहता हूं कि प्रदेश में केंद्र सरकार के निर्देशों व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।
गौरतलब है ममता सरकार के विरोध के बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने आरोप लगाया था कि ममता बनर्जी संविधान की अवहेलना कर रही हैं।
No comments found. Be a first comment here!