नई दिल्ली, 29 मार्च, (वीएनआई) कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने आज चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एक ही चरण में होने वाले चुनाव में 10 मई को मतदान होगा। वोटों की गिनती 13 मई को होगी।
इस घोषणा के साथ ही कर्नाटक में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। वहीं कर्नाटक में 58282 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव आयोग ने सभी सीटों पर एक साथ मतदान करवाने का फैसला लिया है। इसके लिए आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही सुरक्षा इंतजाम भी किए जा रहे।
No comments found. Be a first comment here!