तेलंगाना, 01 दिसंबर, (वीएनआई) तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान जारी हैं। वहीं इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, एआईएमईएम और टीआरएस में सीधा मुकबला है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोविद-19 महामारी को देखते हुए बैलट पेपर से चुनाव कराए जाएंगे। वहीं मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है। हैदराबाद नगर आयुक्त में पिछले चुनाव के मुताबिक 2016 की तुलना में इस बार के चुनाव में 817 नए मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 2,146 सामान्य मतदान केंद्र, 1,517 संवेदनशील मतदान केंद्र और 167 हाइपरसेंसिटिव मतदान केंद्र हैं। जबकि हैदराबाद नगर निगम के लिए आज डाले जा रहे मतदान का 4 दिसंबर को नतीजा आएगा। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 150 वार्ड हैं। मेयर का पद इस बार एक महिला के लिए आरक्षित है।