नई दिल्ली, 02 सितम्बर, (वीएनआई) टाटा ग्रुप की एयरलाइन विस्तारा के एयर इंडिया में विलय को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने की मंजूरी दे दी है।
सीसीआई ने इसके साथ-साथ सिंगापुर एयरलाइंस द्वारा एयर इंडिया में कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी गई है। विस्तारा में सिंगापुर एयरलाइंस की 49 फीसदी हिस्सेदारी विस्तार और एयर इंडिया टाटा ग्रुप की पूर्ण-सेवा वाली एयरलाइंस हैं।
गौरतलब है टाटा ग्रुप ने पिछले साल नवंबर में एक सौदे के तहत एयर इंडिया के साथ विस्तार के विलय की घोषणा की, जिसमें सिंगापुर एयरलाइंस भी एअर इंडिया में 25.1 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
No comments found. Be a first comment here!