नई दिल्ली, 15 दिसंबर, (वीएनआई) देश के अलग अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच आज राजधानी दिल्ली में भी इस एक्ट को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला।
दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों का विरोध हिंसक होने के बाद पुलिस और प्रदर्शनकारी के बीच झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। इस दौरान अन्य पुलिसवाले उसे भीड़ से बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले आए। वहीं दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली परिवहन निगम की बसों को आग के हवाले कर दिया है। दिल्ली के भरत नगर इलाके में आंदोलनकारियों द्वारा बस में आग लगाई गई। विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भीड़ में आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्ला के दिखने की खबरों पर ट्वीट कर कहा है कि पार्टी का कोई भी सदस्य हिंसा में शामिल नहीं हुआ। किसी भी तरह की हिंसा अस्वीकार्य है, विरोध प्रदर्शन में शांति बनाए रखें।
No comments found. Be a first comment here!