नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव 2024 के आए नतीजों के बाद अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है और सरकार बनाने की कवायद भी शुरू कर दी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा, जिसको राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है। राष्ट्रपति ने उनसे और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।
सूत्रों के अनुसार 8 जून को एनडीए सरकार के तीसरे टर्म में प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इससे पहले नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में 17वीं लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की गई। मालूम हो कि मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा था।
No comments found. Be a first comment here!