नई दिल्ली, 05 जनवरी, (वीएनआई) जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज शाम को दर्जनों नकाबपोश लोगों ने कैंपस में छात्रों और अध्यापकों पर हमला कर दिया। जिसमे छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं।
सूत्रों के अनुसार जेएनयू कैंपस में आज शाम स्टूडेंट्स यूनियन और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बीच झड़प हुई है। छात्रसंघ ने दावा किया है कि उनकी अध्यक्ष आइशी घोष और कई दूसरे स्टूडेंट्स को एबीवीपी के सदस्यों ने पीटा है। मारपीट में छात्रसंघ की अध्यक्ष आईशी घोष को चोट लगी है। वहीं इसके बाद पेरियार हॉस्टल के सामने पत्थरबाजी शुरू हो गई। साथ ही डंडों से हमला करके छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने से रोका गया। जबकि जेएनयू टीचर्स असोसिएशन ने एक मीटिंग बुलाई थी, जिसमें हंगामा हो गया। घटना के बाद कैंपस में पुलिस पहुंची है।
No comments found. Be a first comment here!