नई दिल्ली, 31 मार्च, (वीएनआई) उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बीते गुरुवार को बिना नाम लिए ही कांग्रेस व राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ ताकतें भारत की छवि को देश के अंदर और बाहर खराब करने के कुटिल अभियान में जुटी हुई हैं।
उपराष्ट्रपति ने भ्रष्टाचार को लेकर भी विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ,'भ्रष्टाचार के मुद्दों को राजनीतिक चश्मे से कैसे देखा जा सकता है। लोकतंत्र में कोई भी यह दावा नहीं कर सकता कि 'वह' कानून से ऊपर है और कानून की पहुंच से बाहर है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दों को एक व्यक्ति के हित में कैसे देखा जा सकता है? उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोलते हुए कहा, अगर कोई कहता है कि देश में लोकतंत्र नहीं है और हम अलग हैं, तो कोई तख्तियां लेकर और नारे लगाकर इस परेशानी से नहीं लड़ता है।
No comments found. Be a first comment here!