नई दिल्ली, 02 जनवरी, (वीएनआई) विश्व हिन्दू परिषद ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए सरकार कानून लाए, इस पर अनंतकाल तक इंतजार नहीं किया जा सकता है।
विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री के एक दिन पहले दिए बयान से भी असहमति जताई, जिसमें उन्होंने कहा है कि राम मंदिर के मुद्दे पर अध्यादेश का फैसला कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही लिया जाएगा। अलोक कुमार ने कहा अयोध्या में 69 सालों से विवाद चल रहा है, ये बहुत लंबा हो गया है। सुप्रीम कोर्ट से जब जल्दी सुनवाई की मांग की गई तो उसे भी स्वीकार नहीं किया गया। उन्होंने कहा ससंद में कानून बनाकर मंदिर बनाने का रास्ता अभी साफ करे। जब तक ऐसा नहीं होता, विहिप कोशिश करती रहेगी, आंदोलन करती रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!