नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के कारण यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट की अटकी परीक्षाओं को लेकर अब यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन ने गृह मंत्रालय से मिली हरी झंडी के बाद फाइनल और सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसमे विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाएं लेने की छूट दी गई है।
यूजीसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में कहा है कि फाइनल ईयर के एग्जाम किसी हाल में रद्द नहीं किए जाएंगे। एग्जाम के समय में बदलाव किया गया है। अब सितंबर में फाइनल ईयर के पेपर होंगे। वहीं विश्वविद्यालयों को ये छूच दी गई है कि वो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से परीक्षा का आयोजन करवा सकते हैं।
यूजीसी ने आगे कहा है जो छात्र बैकलॉग में है उन्हें ये परीक्षा देनी होगा, वो किसी भी माध्यम से एग्जाम में शामिल हो सकते हैं। जो छात्र फाइनल ईयर में है अगर वो किसी कारण परीक्षा में शामिल नहीं हो पाते हैं तो उन्हें विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान की ओर से स्पेशल परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। साथ ही यूजीसी ने अपनी नई गाइडलाइंस में कहा है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर के लिए 29 अप्रैल को यूजीसी द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस मान्य होंगी। जिसमे साफ तौर पर कहा गया है कि परीक्षा का आयोजन हर हाल में किया जाएगा।