पटना, 03 नवंबर, (वीएनआई) बिहार में आस्था के महापर्व छठ के मौके पर आज उगते सूरज को अर्ध्य देने के दौरान समस्तीपुर में घाट के पास मंदिर ढह जाने से दो महिलाओं की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग पूजा कर रहे थे, इसी दौरान मंदिर की एक दीवार नीचे गिर गई, जिसकी वजह से लोग दीवार के मलबे के नीचे दब गए। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि मलबे में कितने लोग दबे हैं। उन्हें बचाने का कार्य जारी है। वहीं घटना के बाद राहत और बचाव के लिए स्टेट डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और यहां फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम कर रही है। हादसे में घायल लोगो कोअस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!