श्रीनगर, 30 अप्रैल (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों व सुरक्षा बलों के बीच आज जारी मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों पूर्वान्ह करीब 11.15 बजे बताया, घायल जवानों में एक मेजर भी शामिल है। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द्रबगम गांव में मुठभेड़ अब भी जारी है। द्राबगम गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व राज्य पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप (एसओडी) की टीम ने गांव को घेर लिया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
पुलिस सूत्रों ने कहा, घेराबंदी कड़ी होने पर आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। इलाके से आ रही रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में पथराव कर रही भीड़ व सुरक्षा बलों के बीच भी संघर्ष हुआ। कुछ प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं। पूरे पुलवामा जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!