रायपुर, 21 मई, (वीएनआई) छत्तीसगढ़ के सुकुमा के गोगउंडा में नक्सलियों ने एक आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया है। इस ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए है।
सुकुमा के एएसपी शलभ सिन्हा ने जानकारी देते हुए कहा कि दोनों जवान होश में हैं। इन्हें एयरलिफ्ट करके रायपुर लाने की कोशिशें हो रही हैं ताकि इन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा सके। गौरतलब है छत्तीसगढ़ के दांतेवाड़ा में दो मई को सुरक्षाबलों ने नक्सल कमांडर को ढेर किया है। इस कमांडर का नाम जोगा कुंजुम था और इसने ही 24 अप्रैल 2017 को उस हमले को अंजाम दिया था जिसमें 25 जवान की मृत्यु हो गई थी। कुंजुम पर आठ लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
No comments found. Be a first comment here!