नई दिल्ली, 11 जुलाई, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर आज सुनवाई करते हुए मध्यस्थता कमेटी से इस मसले पर रिपोर्ट भी मांग ली है, मामले की सुनवाई 25 जुलाई को होगी।
याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि इस मसले में मध्यस्थता काम नहीं कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला सुनाना चाहिए, हालांकि अदालत की ओर से कहा गया है कि हमने मध्यस्थता के लिए वक्त दिया है, उसकी रिपोर्ट में अभी वक्त है लेकिन साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी से इस मसले पर रिपोर्ट भी मांग ली है। वहीं कोर्ट ने पैनल को अपनी रिपोर्ट अगले गुरुवार तक सुप्रीम कोर्ट में जमा कराने के लिए कहा है, देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि अगर पैनल कहता है कि मध्यस्थता कारगर नहीं साबित होती है, तो 25 जुलाई के बाद ओपन कोर्ट में रोजाना इसकी सुनवाई होगी।
No comments found. Be a first comment here!