नई दिल्ली, 21 अक्टूबर (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लारो इलाके में सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दो जवान घायल हो गए है।
एक जानकारी के अनुसार इलाके में एक या दो आतंकियों के छिपे होने की संभावना है। सेना ने पूरे इलाके को घेर रखा है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि ये आतंकी किस गुट हैं। सुबह से चल रहे एनकाउंटर में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। दरअसल जब सेना को इस बात की जानकारी मिली की इलाके में आतंकी छिपे हैं तो उनकी घेरेबंदी शुरू की गई। सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जेके पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!