नई दिल्ली, 2 मई, (वीएनआई) देश के चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों की आज सुबह 8 बजे से जारी मतगणना के अभी तक के रुझानों में पश्चिम बंगाल में भाजपा और सत्ताधारी टीएमसी के बीच कांटे का मुकाबला हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केरल के रुझानों से पता चल रहा है कि एलडीएफ फिर से सत्ता में वापसी कर सकता है। वहीं तमिलनाडु में अभी शुरुआती रुझान हैं, लेकिन वहां जरूर सत्ता में उलठफेर के संकेत मिल रहे हैं। जबकि असम की 126 सीटों में भी अभी तक भाजपा और कांग्रेस गठबंधन में तगड़ी फाइट होती नजर आ रही है। इसके आलावा केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में अभी तक के रुझानों से लग रहा है कि एग्जिट पोल पूरी तरह से सही नहीं हो पाएंगे। यहां भी एनडीए और यूपीए गठबंधन में कांटे का संघर्ष मालूम पड़ रहा है।