नई दिल्ली, 26 सितम्बर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके में सापन पार्क स्थित अशोक विहार कॉलोनी में तीन मंजिला इमारत ढह गई। जिसमे 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत एवं बचाव टीम मौके पर पहुंच गई है।
सुबह तकरबीन 9.25 बजे इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिली, जिसके बाद मौके पर दमकल की छह गाड़ियां पहुंची। वहीं दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि घटना में नौ लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर नेशनल डिजास्टर रिस्पॉस फोर्ट की दो टीमों को भेज दिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!