नई दिल्ली, 03 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में जारी कोरोना वायरस पर आज प्रधानमंत्री मोदी के जारी वीडियो संदेश के बाद आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने पूछा, 'लालटेन भी जला सकते हैं...'?
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दीप जलाओ संदेश पर एक ट्वीट कर तंज कसा है। तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा, वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं!' गौरतलब है कि लालटेन तेज प्रताप यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल का चुनाव चिन्ह भी है।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो संदेश में जनता से कहा, इस रविवार पांच अप्रैल को हम सबको मिलकर कोरोना के संकट के अंधकार को चुनौती है, कोरोना वायरस को प्रकाश की ताकत का परिचय देना है। उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा, 'इस रविवार, पांच अप्रैल को रात के 9 बजे मैं आप सबके 9 मिनट चाहता हूं, घर की सभी लाइटें बंद करके, घर के दरवाजे पर या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं।
No comments found. Be a first comment here!