नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय पीठ आज सुनवाई कर सकती है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए मध्यस्थता के लिए जस्टिस एफएमआई खलीफुल्ला के नेतृत्व में तीन सदस्यीय मध्यस्थता पैनल का गठन किया था। जिसकी रिपोर्ट पर सुप्रीम कोर्ट विचार कर सकता है। बता दें कि पीठ ने 11 जुलाई को सुनवाई के दौरान मध्यस्थता पैनल की रिपोर्ट मांगी थी। सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने कहा था कि अगर मध्यस्थता किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंचती है तो वह 25 जुलाई से इस मामले की रोज सुनवाई करेगा।
वहीं 11 जुलाई को हुई सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि इस मसले में मध्यस्थता काम नहीं कर रही है, ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को ही फैसला सुनाना चाहिए, हालांकि अदालत की ओर से कहा गया है कि हमने मध्यस्थता के लिए वक्त दिया है, उसकी रिपोर्ट में अभी वक्त है लेकिन साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता कमेटी से इस मसले पर रिपोर्ट भी मांग ली है।
No comments found. Be a first comment here!