नई दिल्ली, 06 अगस्त, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय में आज जम्मू-कश्मीर को विशेष शक्तियां देने वाले संविधान के आर्टिकल 35-A की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई होगी। कश्मीर घाटी में इसको लेकर तनाव है।
35-A के समर्थन में अलगाववादियों ने बंद बुलाया है। सुरक्षा के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को रोक दिया गया है। करीब छह दशक से जारी आर्टिकल 35-A को संवेदनशील मसला समझा जाता है और इस पर सर्वोच्च न्यायलय में जो भी फैसला आए, इसके दूरगामी राजनीतिक नतीजे देखे जा रहे हैं। गौरतलब है कि आर्टिकल को भेदभावपूर्ण बताते हुए दिल्ली के एनजीओ 'वी द सिटिजन' ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
वहीं कश्मीर घाटी में सुनवाई से एक दिन पहले ही बीते रविवार को अनुच्छेद 35-A के समर्थन में कई जिलों में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने इसके विरोध में दो दिन के बंद का आह्वान भी किया है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने भारी सुरक्षाबल की तैनाती की है। आर्टिकल को कायम रखने के पक्ष में अलगाववादियो की संस्था जॉइंट रजिस्टेंट लीडरशिप ने आज भी घाटी बंद रखने का ऐलान किया है। प्रदर्शन के मद्देनजर अमरनाथ यात्रा को दो दिन के लिए रोका गया है।
No comments found. Be a first comment here!