नई दिल्ली, 05 फरवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में पश्चिम बंगाल विवाद को लेकर सीबीआई की याचिका पर आज सुनवाई होगी।
गौरतलब है पश्चिम बंगाल में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के घर पर जिस तरह से सीबीआई पूछताछ करने के लिए पहुंची और खुद सीबीआई के अधिकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया उसके बाद सियासी पारा काफी बढ़ गया था। बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सुप्रीम कोर्ट आज अपनी सुनवाई में किसे सही ठहराता है।
No comments found. Be a first comment here!