नई दिल्ली, 22 अक्टूबर, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने आज बुलंदशहर स्थित सर्वमंगला बेला भवानी मंदिर मामले में यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि राज्य में मंदिरों और धार्मिक संस्थाओं को नियंत्रित करने के लिए कोई कानून क्यों नहीं है?
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब केंद्र सरकार का कानून है और अन्य राज्यों ने भी अपने यहां मंदिरों का प्रबंधन करने के लिए मंदिर बोर्ड बनाए हैं तो यूपी के पास उचित कानून क्यों नहीं है? सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया कि यूपी सरकार इस संबंध में कानून बनाने पर विचार करे, जिसके तहत सरकार गलत प्रबंधन के आरोपों पर मंदिर व धार्मिक संस्था का मैनेजमेंट अपने अधिकार क्षेत्र में ले सके। कोर्ट ने आगे कहा कि यूपी सरकार 6 सप्ताह में जवाब दे कि वह इस संबंध में कानून ला रहे हैं।
गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि यूपी में जंगलराज चल रहा है, यहां कोई कानून नहीं है। वहीं यह मामला बुलंदशहर के करीब 300 वर्ष पुराने श्री सर्वमंगला देवी बेला भवानी मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा है।
No comments found. Be a first comment here!