मुंबई, 19 मई | अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई तेजी और देश के ताजा राजनीतिक हालात, खासतौर से कर्नाटक विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद के राजनीतिक घटनाक्रम के कारण इस सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में नकारात्मक रुझान रहा। देश के शेयर बाजारों में इस सप्ताह गिरावट का दौर जारी रहा और प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 35 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे बंद हुआ।
बंबई स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को 687.49 अंकों यानी 1.93 फीसदी की गिरावट के साथ 34,848.30 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों पर आधारित सूचकांक निफ्टी 210.10 अंकों यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 10,596.40 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 448.31 अंकों यानी 2.74 फीसदी की गिरावट के साथ 15,895.68 पर बंद हुआ। इसी तरह स्मॉलकैप सूचकांक 491.31 अंकों यानी 2.76 फीसदी की गिरावट के साथ 17,326.78 पर बंद हुआ।
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (14 मई) को शेयर बाजार में मिला-जुला रुख रहा। सेंसेक्स 20.92 अंकों यानी 0.06 फीसदी तेजी के साथ 35,556.71 पर बंद हुआ और निफ्टी 0.10 अंकों की नगण्य तेजी के साथ 10,806.60 पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स में मामूली गिरावट रही और यह 12.77 अंकों यानी 0.04 फीसदी के साथ 35,543.94 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी 4.75 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 10,801.85 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 156 अंकों यानी 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 35,387.88 पर और निफ्टी 60.75 अंकों यानी 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ।
कर्नाटक में राजनीतिक अनिश्चितता को लेकर निवेशकों में चिंता रही, जिससे गुरुवार को सेंसेक्स में 238.76 अंकों यानी 0.67 फीसदी गिरावट आई और यह 35,149.12 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी में 58.40 अंकों यानी 0.54 फीसदी की गिरावट रही और यह 10,682.70 पर बंद हुआ। इसी तरह शुक्रवार को भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा। सेंसेक्स में 300 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट रही और यह 34,848.30 पर बंद हुआ। निफ्टी में 86.30 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट रही और यह 10,596.40 पर बंद हुआ।
No comments found. Be a first comment here!