नई दिल्ली, 05 दिसंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में तीन राज्यों में भाजपा को मिले बहुमत के बाद शेयर बाजार आज तेजी जारी है, जिसके बाद निफ्टी और सेंसेक्स नए रिकॉर्ड स्तर पर खुले हैं। आज सेंसेक्स करीब 204.89 अंक की तेजी के साथ 69070.01 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 53.30 अंक की तेजी के साथ 20740.10 अंक के स्तर पर खुला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,975 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई। आज ट्रेड होने वाली कंपनियों में से करीब 1,396 शेयर तेजी के साथ और 434 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 145 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 97 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 9 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!