लातूर 12 अप्रैल (वीएनआई) भयंकर पानी किल्लत से जूझरमहाराष्ट्र के सूखाग्रस्त जिले लातूर के लिये पानी का तोहफा लेक्र भारतीय रेलवे की 'जल एक्सप्रेस' आज भोर मे लातूर पहुंच गई। अधिकारियों ने कहा कि भारतीय रेलवे ने सोमवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली ज़िले के मिरज जंकशन से पानी भरकर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पड़ने वाले लातूर शहर के लिए रवाना की थी।इस ट्रेन में कुल 10 टैंकर लगे हैं. इनमें से हर टैंकर में क़रीब 50 हज़ार लीटर पानी भरा है. इन टैंकरों में पीने का पानी को टैंकरों में भरने से पहले उन्हें रेलवे के पानी साफ़ करने के प्लांट में साफ़ किया गया.
यह 'जल रेलगाड़ी' करीब 375 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंची। यहां इसका लातूर के महापौर, शीर्ष नागरिकों व पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के आसपास कड़ी सुरक्षा थी। पानी भेजने की यह पहल कई दिन पहले केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने की थी। उनके गृह राज्य महाराष्ट्र के कई हिस्से विशेषकर लातूर जिले के गांव गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं, जिनकी आबादी करीब 2.45 करोड़ है। लातूर के हरंगुल स्टेशन पर मौजूद 5,00,000 लीटर क्षमता की टंकियों में यह पानी छोड़ा ्गया।रेलवे स्टेशन के पास एक निजी कुएं में इस पानी को उतारा गया. वहां से टैंकरों द्वारा इसे महानगरपालिका के जल शुद्धिकरण प्लांट में ले जाया गया. वहां से पानी के टैंकरों से इसे लोगों तक पहुंचाया जाएगा. इन टैंकरों में पीने का पानी भरने से पहले उन्हें राजस्थान के कोटा भेजकर उनकी ख़ास तरीक़े से सफ़ाई की गई. उल्लेखनीय है कि लातूर के लोगों के लिए पीने के पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार रेल मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रही है.मौजूदा समय में राज्य में करीब 15,000 गांव गंभीर जलसंकट से जूझ रहे हैं, जिनमें से अधिकांश गांव लातूर, बीड और उस्मानाबाद जिले में आते हैं।