फ़िल्म हेरिटेज फ़ाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विशेष डॉक टिकट किया गया जारी

By Shobhna Jain | Posted on 16th Dec 2023 | देश
altimg

नई दिल्ली, 16 दिसंबर (वीएनआई) फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की आगामी 6 जनवरी को होने वाली 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारतीय डॉक विभाग ने एक विशेष डाक टिकट जारी की है। जिसमें फ़ाउंडेशन के संस्थापक निदेशक शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर के चित्र सहित पाँच रु. की कीमत का एक डॉक टिकट जारी किया गया है।

मुंबई जीपीओ वीटी के पोस्टमास्टर जनरल अमिताभ सिंह ने जीपीओ स्कीम माई स्टाम्प के तहत यह विशेष टिकट जारी किया। उन्होंने बताया कि आगामी 6 जनवरी, 2024 को फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन की 10वीं वर्षगांठ है।

उल्लेखनीय है कि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर का नाम पुरानी फ़िल्मों का पुनरुद्धार कर उन्हें पुनः स्क्रीनिंग योग्य बनाने में विशेष योगदान के लिए प्रसिद्ध है। उन्होंने 2014 में मुंबई में एक गैर-लाभकारी संगठन फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन (एफएचएफ) की स्थापना की थी। वहीं हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन इसके ब्राण्ड एम्बेसडर हैं। जबकि शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर की संस्थान द्वारा पुनरुद्धारित दो भारतीय फ़िल्मों ईशानो और थम्प को पिछले लगातार दो वर्षों 2022 और 2023 में सुप्रसिद्ध कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड-कार्पेट वर्ल्ड प्रीमियर के लिए चुना गया और उन्हें वहाँ स्क्रीनिंग का गौरव मिला है।

गौरतलब है क्रिकेट जगत की मशहूर हस्ती रहें दिवंगत राजसिंह डूंगरपुर के भतीजे शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रपति के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है। डूंगरपुर का नाम भारतीय वृत फ़िल्मों के  निर्माता, निर्देशक , फिल्म पुरालेखपाल और पुनर्स्थापक के लिए प्रसिद्ध हैं। वे एक जाने पहचाने राष्ट्रीय वृत और विज्ञापन फिल्म निर्माता है जिन्होंने लगभग 1500 विज्ञापन फिल्में और विख्यात वृत्तचित्र सेल्युलाइड मेन सहित तीन पुरस्कार विजेता वृत्तचित्र बनाई हैं। उन्हें उनकी फिल्मों द इम्मोर्टल्स और चेकमेट इन सर्च ऑफ जिरी मेन्ज़ेल के लिए भी पहचाना जाता हैं। डूंगरपुर ने कुछ फ़िल्मों में अभिनय भी किया है । हाल हो उनकी प्रभावी अदाकारी वाली फिल्म “घूमर” बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन,शबाना आजमी और सैयामी खेर आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

गौरतलब है दक्षिणी राजस्थान के डूंगरपुर राजघराने में 25 अगस्त 1969 को जन्मे शिवेंद्र सिंह को लॉस एंजिल्स में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) कांग्रेस 2017, लॉज़ेन में एफआईएएफ कांग्रेस 2019 और 2021 में ऑनलाइन एफआईएएफ कांग्रेस में हुए चुनावों में इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फिल्म आर्काइव्स (एफआईएएफ) की कार्यकारी समिति के लिए चार बार चुना गया है। शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव के न्यासी बोर्ड के भी सदस्य हैं। डूंगरपुर को इस वर्ष 2023 में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली की सलाहकार परिषद का सदस्य भी बनाया गया है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day:Teaching
Posted on 21st Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india