श्रीनगर, 28 मई (वीएनआई)| जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में घायल भारतीय जवान ने आज दम तोड़ दिया।
रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। आतंकवादियों ने रविवार देर रात 50 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के शिविर पर हमला कर दिया। घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब दो हो गई है। इससे पहले, आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी में मारे गए टैक्सी चालक की पहचान बिलाल अहमद गनई के रूप में हुई है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, कायराना और भड़काऊ कृत्य करते हुए आतंकवादियों ने रविवार को काकापुरा सैन्य शिविर पर हमला किया। हमले के बाद हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। नागरिक की मौत के बाद प्रशासन ने सोमवार को जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया। ऐहतियात के तौर पर पुलवामा से होकर गुजरने वाली रेल सेवाओं को भी बंद कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!