नई दिल्ली, 13 जून (वीएनआई)| कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज ट्विटर के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह छुट्टियां मनाने अपनी नानी के घर विदेश जाएंगे।
राहुल गाँधी ने लिखा, अपनी नानी और परिवार के अन्य लोगों से मिलने कुछ दिनों के लिए यात्रा पर रहूंगा। उनके साथ कुछ वक्त बिताऊंगा। हालांकि, उन्होंने इस बात का उल्लेख नहीं किया कि वह कब रवाना होंगे और कितने दिनों तक बाहर रहेंगे। राहुल की नानी इटली के पाओलो मायनो में रहती हैं।
उल्लेखनीय है कि राहुल मार्च में अमेरिका गए थे, जहां उनकी मां सोनिया गांधी ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई थी। राहुल ने इससे पहले नए साल का जश्न लंदन में मनाया था। देश में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारी और किसान आंदोलनों के बीच समय निकालकर वह विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।