नई दिल्ली, 24 जुलाई, (वीएनआई) पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में स्पेशल इन्वेस्टिगेंशन टीम ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
दोनों ही आरोपियों का नाम अमित रामचंद्र बड्डी और गनेश मिस्की है जोकि हुबली शहर के रहने वाले हैं। दोनों ही आरोपियों को अडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के के सामने पेश किया गया। थर्ड एसीएमएम कोर्ट ने आरोपियों को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस की एफआईआर 10 लोगों के नाम शामिल है, जिसमे से एक आरोपी निहाल दास उर्फ दादा अभी भी फरार है, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सुत्रों के अनुसार बड्डी और मिस्की पर आरोप है कि उन्होंने गौरी लंकेश हत्याकांड में सबूतों को नष्ट किया है। इन लोगों ने हत्या में इस्तेमाल हथियार और बाइक को नष्ट कर दिया है। दोनों ही संदिग्धों को मोहन नायक से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले एसआईटी ने मोहन नायक, केटी नवीन, कुमार, परशुराम वाघमारे, अमोल काले, मनोहर इडवे, सुजीध कुमार, अमित देगवेकर को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments found. Be a first comment here!