भारत और बांग्लादेश के बीच द्विपक्षीय वार्ता, 22 समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

By Shobhna Jain | Posted on 8th Apr 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में आज भारत और बांग्लादेश के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा, द्विपक्षीय संबंधों का भविष्य आकार ले रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता का नेतृत्व किया। पिछले सात वर्षो में यह शेख हसीना का पहला भारत दौरा है। वह इससे पहले जनवरी 2010 में भारत आई थीं। इस द्विपक्षीय बैठक के बाद दोनों देशों के बीच असैन्य परमाणु समझौता सहित 20 से अधिक समझौतों और रक्षा सहयोग पर दो समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। मोदी, हसीना के सम्मान में भोज की मेजबानी करेंगे, जिसमें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी। दोनों प्रधानमंत्री कोलकाता और खुलना (बांग्लादेश का शहर) के बीच रेल व बस सेवाओं की शुरुआत करेंगे। साथ ही उत्तरी बंगाल के राधिकापुर से एक रेल मार्ग भी शुरू करेंगे। परिवहन संपर्क शुभारंभ कार्यक्रम एवं भोज में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया गया है .दोनों नेता 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान शहीद होने वाले भारतीयों के सम्मान में होने वाले कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी मेहमान नेता के सम्मान में आज भोज देंगे.. . शाम को शेख हसीना की उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मुलाकात होगी. मेहमान नेता रविवार को अजमेर में ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर जियारत करने जाएंगी. रविवार शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनके सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे, जिसमें ममता बनर्जी के अलावा बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों असम, मेघालय, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे. सोमवार यानी 10 अप्रैल को शीर्ष वाणिज्यिक संगठनों सीआईआई/फिक्की/ऐसोचैम द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हसीना शिरकत करेंगी। फिर उसी दिन शाम चार बजे स्वदेश लौट जायेंगी.
सम्बंधित खबरें

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 6th Dec 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india