श्रीनगर, 08 जुलाई, (वीएनआई)। आतंकी बुरहान वानी की बरसी पर जम्मू कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों ने आज अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट जारी करते हुए आज अमरनाथ यात्रा को रोक दिया है। घाटी में इंटरनेट की सेवा को भी बंद कर दिया गया है।
बुरहान वानी की बरसी पर अलगाववादियों ने आज घाटी में बंद का ऐलान किया है। पुलिस ने बताया कि हिजबुल के कमांडर बुरहान वानी की आज दूसरी बरसी है, ऐसे में अलगाववादियों ने आज घाटी में बंद का ऐलान किया है, जिसके देखते हुए अमरनाथ यात्रा को आज के लिए स्थगित कर दिया गया है।
जम्मू कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने बताया कि आप जानते हैं कि घाटी में कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है, हमारी कोशिश है कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो। आज बंद का ऐलान किया गया है, इसलिए हमे यात्रा को रोकना पड़ा है। हमारी यह अहम जिम्मेदारी है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा खयाल रखें।
No comments found. Be a first comment here!