मुम्बई, 01 सितम्बर, (वीएनआई) देश में आज से जारी हुए अनलॉक-4 के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। आज सेंसेक्स करीब 194.42 अंक की तेजी के साथ 38822.71 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 57.50 अंक की तेजी के साथ 11445.00 अंक के स्तर पर खुला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शेयर बाजार आज तेजी से खुलने के बाद भी कुछ मिनट ही टिक पाया .3और बाद में शेयर बाजार के निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान पर कारोबार करने लगे। वहीं बीएसई में शुरुआत में कुल 864 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 333 शेयर तेजी के साथ और 471 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 60 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।
No comments found. Be a first comment here!