वाशिंगटन, 15 जुलाई (वीएनआई)| आतंकवादी संगठन आईएस की अफगान इकाई का प्रमुख अबु सईद अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा की गई कार्रवाई में मारा गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पेंटागन की प्रवक्ता डाना व्हाइट ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने 11 जुलाई को कुनार प्रांत में आईएस मुख्यालयों पर हवाई हमले किए जिसमें आईएस के अन्य सदस्य भी मारे गए। बयान के मुताबिक, हवाई हमला आतंकवादी समूह की अफगानिस्तान में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की योजना को विफल करने के उद्देश्य से किया गया था। गौरतलब है सैयद अफगानिस्तान में तीसरा आईएस प्रमुख था, जिसे अफगानिस्तान और अमेरिकी सुरक्षा बलों ने पिछले 12 महीनों में मार गिराया।
No comments found. Be a first comment here!