नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) सीमापार से पाकिस्तान की जारी लगातार जारी नापाक हरकतों के बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। जिसका भारतीय सेना और बीएसएफ मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीजफायर का उल्लंघन किया गया। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं एलओसी पर रुक-रुककर गोलाबारी जारी थी। जबकि प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर एलओसी के पास से आम नागरिकों को हटा दिया है।